Top 10 cricketers salary 2020 - Virat Kohli salary, MS Dhoni salary, Sachin Tendulkar salary
1 ) विराट कोहली
इस साल अपनी भारी कमाई के साथ समग्र 2019 सेलिब्रिटी 100 में " 1 " नंबर पर भी है। जिसकी 2019 की कमाई ₹ 252.72 करोड़ है। 2018 में सलमान खान के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली रहे थे। जिसकी 2018 की कमाई ₹ 228.09 करोड़ है।
2 ) महेन्द्र सिंह धोनी
धोनी एक बहोत बड़े ब्रांड नामों में से एक है और अब तक के सबसे सफल भारतीय टीम के कप्तान है। जिसकी 2019 की कमाई ₹ 135.93 करोड़ है और 2018 की कमाई ₹ 101.77 करोड़ है।
3 ) सचिन तेंडुलकर
सचिन तेंदुलकर ने 2013 में ही आंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हे, लेकिन वे अभी भी कई रास्ते से बहोत पैसे कमाते हैं। जिसकी 2019 की कमाई ₹ 76.96 करोड़ है और 2018 की कमाई ₹ 80 करोड़ है।
4 ) रोहित शर्मा
BCCI के A+ प्लेयर के विस्फोटक बल्लेबाज़ में से एक हे जिसे 7 करोड़ एक साल के मिलते है। रोहित शर्मा सेलिब्रिटी 100 में 2018 में रैंक 23 से बढ़कर 2019 में रैंक 11 पर पहुंच गए। जिसकी 2019 की कमाई ₹ 54.29 करोड़ है और 2018 की कमाई ₹ 31.49 करोड़ है।
5 ) रिषभ पंथ
2018 में जिसका सही से नाम नहीं था उसने 2019 में सेलिब्रिटी 100 में अपना नाम बना लिया। जिसकी 2018 की कमाई पता नहीं पर 2019 की कमाई ₹ 29.19 करोड़ है।
6 ) हार्दिक पंड्या
2019 की कमाई देख कर लगता है की इस पर कॉफी विथ करण की बहोत बड़ी असर हुई है। जिसकी वजह से कई सौदे केंसल हो गए थे और कुछ समय के लिए क्रिकेट से बहार भी रहे थे। जिसकी 2019 की कमाई ₹ 24.87 करोड़ है और 2018 की कमाई ₹ 28.46 करोड़ है।
7 ) जसप्रीत बुमराह
BCCI के A+ प्लेयर के फाडू गेंदबाज़ में से एक हे जिसे 7 करोड़ एक साल के मिलते है। जिसकी 2019 की कमाई ₹ 23.25 करोड़ है और 2018 की कमाई ₹ 16.42 करोड़ है।
" BCCI के A+ के 3 प्लेयर विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह है । "
8 ) के. एल. राहुल
कर्णाटक के ये खिलाडी भारत की सबसे बड़ी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ब्रांड बॉय है। जिसकी 2019 की कमाई ₹ 23.19 करोड़ है और 2018 की कमाई ₹ 16.48 करोड़ है।
9 ) शिखर धवन
शिखर धवन एक गब्बर जैसा लोकप्रिय है और अपने क्रिकेट बेट(बल्ले) पर MRF का नाम रखने के बहोत अच्छे पैसे मिलते है। जिसकी 2019 की कमाई ₹ 19.11 करोड़ है और 2018 की कमाई ₹ 16.26 करोड़ है।
10 ) रविन्द्र जाड़ेजा
यह गुजराती खिलाडी को गाड़िओ का और बाइक का बहोत बड़ा शोख है। ये अपने जड्डू नाम और शानदार फिल्डिंग की वजह से हमेशा चर्चे में रहते है। जिसकी 2019 की कमाई ₹ 18.41 करोड़ है और 2018 की कमाई ₹ 15.39 करोड़ है।
Thankyou so much,
Very nice
जवाब देंहटाएंExcellent
जवाब देंहटाएं