IPL News - बहोत बड़ी खबर ।

हैदराबाद टीम ऊपर डेरेन सैमी भड़के। 


                    वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान डेरेन सैमी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा की अब मुझे "कालू" का मतलब पता चला और अब मैं बहोत ही गुस्‍से में हूं। डेरेन सैमी ने आरोप लगाया है कि IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए वह बुरे शब्दों के शिकार बनते थे। डेरेन सैमी ने यह आरोप अमेरिका में अफ्रीकी मूल के "जार्ज फ्लॉयड" की हत्या के बाद दुनिया भर में चल रहे "ब्लैक लाइव्स मैटर" अभियान के समर्थन के बाद ही लगाया है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने पिछले शनिवार को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पोस्ट किया की, मुझे अभी पता चला है कि "कालू" शब्द का मतलब क्या होता है। जब मैं आईपीएल में हैदराबाद टीम के लिए खेलता था तो वे मुझे और तिसारा परेरा को इस "कालू" नाम से और अलग अलग कई नाम से बुलाते थे। मुझे तो ऐसा लगता था कि इसका मतलब ताकतवर या मजबूत इंसान होता है। मेरी पिछली कई पोस्ट से मुझे इसकी अलग बात पता चली और मैं इसकी वजह से बहोत ही गुस्से में भी हूं। पर उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके खिलाफ कब और कोन यह नाम से बुलाते थे। उन्होंने अपने पिछले कुछ ट्वीट में आईसीसी और अन्य बोर्ड को भी कहा की, क्या आपको नहीं दिख रहा है कि मुझ जैसे खिलाड़िओ के साथ ये सब क्या हो रहा है। यह सिर्फ अमेरिका से जुड़ा सवाल नहीं है बल्कि पूरी दुनिया का हे। 
                    इतना ही नहीं, वेस्‍टइंडीज के विस्फ़ोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल ने भी पिछले कुछ दिनों में कहा था कि नस्लभेद सिर्फ फुटबाल या दूसरे कोई गेम में नहीं है, बल्कि क्रिकेट में भी बहोत है। क्रिस गेल ने अपनी इंस्टाग्राम की एक स्टोरी पर लिखा था कि अश्वेत (काले) लोगों की जिंदगी भी दूसरों की जिंदगी की तरह ही बहोत मायने रखती है। नस्लभेदी लोग तेल लेने जाएं। उन्होंने यह भी कहा, मैंने पूरा विश्व घूम कर देखा है और नस्लभेदी की बातें सुनी हैं क्योंकि मैं अश्वेत (काला) हूं। क्रिस गेल ने भी डेरेन सैमी की तरह इसका खुलासा तो नहीं किया कि उन्हें कब कब इन शब्दों का सामना करना पड़ा, लेकिन यह छोटा संकेत दिया कि T20 वर्ल्ड कप के दौरान ऐसा कई बार हुआ है। 


ये सब हो क्यों रहा है :-
                    हम आपको बता यह दें कि थोड़े दिनों पहले एक श्वेत (गोरे) पुलिस अधिकारी ने अमेरिका में अफ्रीकी मूल के "जार्ज फ्लॉयड" की गर्दन अपने घुटने से दबा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद से अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया हैं। 2019 में भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर भी न्यूजीलैंड में एक दर्शक ने ख़राब शब्दों की टिप्पणी की थी। न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ियों और उसके क्रिकेट बोर्ड ने इन सब के लिए माफी मांगी थी। 

Thankyou so much,

1 टिप्पणी:

Thankyou Dear.... For your best review and For giving your precious Time.

Blogger द्वारा संचालित.