" i Phon " Big Decisions !!! एपल कंपनी का फोन अब 12,000 रूपये सस्ते मिलेंगा।

  • अभी के मार्केट में  उपलब्ध आईफोन SE (2020) की यूनिट्स चीन में बनाई जाती हैं। 
  • अमेरिका की तुलना में भारत में 12 हजार रु. महंगे आईफोन मिलते है। 
                    दुनिया की सबसे बेस्ट मोबाइल बनाने वाली एपल कंपनी जल्द ही भारत में नए आईफोन SE की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी में है। भारत में सस्ते आईफोन बेचने के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है। देश में नए आईफोन मॉडल मंगवाने पर लगने वाले 20% टैक्स से बचने के लिए कंपनी ने यह बेहतरीन फैसला लिया है। एपल की ताइवान में स्थित कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी विस्ट्रॉन भारत में आईफोन बनाने के लिए कम्पोनेंट ढूंढने की प्रक्रिया में हैं। 2017 में भी एपल ने इम्पोर्ट टैक्स से बचने और भारत में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत में अपने कुछ आईफोन मॉडल बनाना शुरू किया था। लेकिन, कंपनी अब तक केवल पुराने आईफोन मॉडल का प्रोडक्शन कर रही है ज्यादा कुछ भी नहीं कर पाई।

                    चीन के एपल सप्लायर को जुलाई से विस्ट्रॉन के लिए भारत में से नए आईफोन SE के कम्पोनेंट भेजने को कहा गया है। इस कदम से एपल को भारत में इम्पोर्ट टैक्स से बचने में मदद मिलेगी अन्यथा भारत में नए आईफोन मॉडल को लाने के लिए कंपनी को यह 20% रकम चुकानी होगी।

अभी भारत में 12 हजार रु. मंहगा है :- आईफोन SE(2020) जिसे ओरिजनल आईफोन SE के अपग्रेड वर्जन के तौर पर मार्केट में उतारा गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 42,500 रुपए तक है। जबकि अमेरिकी बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 30,400 रुपए तक है यानी भारत में इसकी क़ीमत 12 हजार रुपए ज्यादा है। कंपनी ने इसे अप्रील में भारत में उतारा था। कंपनी ने इसे अन्य एंड्रॉयड फोन को टक्कर देने के लिए मार्केट उतारा था।

मेड इन इंडिया आईफोन मॉडल्स :- एपल कंपनी ने 2017 में भारत में अपनी डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग करना शुरू किया था और भारत में बनाया गया सबसे पहला मॉडल आईफोन SE था। एपल ने अपनी बेंगलुरु फैसिलिटी में विस्ट्रॉन के साथ असेंबलिंग शुरू की थी। हालांकि बाद में एपल ने भारत में फॉक्सकॉन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में भी आईफोन मॉडल बनाना शुरू किया है। अक्टूबर 2019 में एपल ने देश में स्थानीय स्तर पर आईफोन XR को बनाना शुरू करके कंपनी ने अपनी मेड इन इंडिया आईफोन मॉडल्स को बढ़ाया।

नए आईफोन SE से सेलिंग बढ़ने की संभावना :- काउंटरपॉइंट रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा किया कि इस साल(2020) के पहले तीन महीनो में भारत में आईफोन सेलिंग में 78% की बढ़ोती हुई है, जिसकी सही वजह आईफोन 11 को माना गया है। आईफोन SE (2020) से एपल कंपनी को आने वाले भविष्य में सेलिंग में और वृद्धि होने की संभावना दिखाई दे रही है।

कंपनी के सीईओ टिम कुक ने किया खुलासा :- जैसे-जैसे सेलिंग बढ़ रही है, वेसे-वेसे एपल भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की योजना बना रहा है। फरवरी में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने खुलासा भी किया कि कंपनी इस साल के अंत में अपना ऑनलाइन स्टोर स्थापित करने वाली है, और 2021 तक अपनी फिजिकल आउटलेट शुरू करने की भी योजना है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एपल अगले ही साल की शुरुआत में अपनी ऑनलाइन बिक्री शुरू कर देगा। और इस डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग से आईफोन की लोकल डिमांड का भी पता लगाने में कंपनी को मदद मिलेगी।

Thankyou so much,

कोई टिप्पणी नहीं

Thankyou Dear.... For your best review and For giving your precious Time.

Blogger द्वारा संचालित.