राम मंदिर बनते वक्त निकला मस्जिद का काला सच
अयोध्या में श्री राम प्रभु के गर्भगृह स्थल पर चल रहे समतलीकरण कार्य में प्रति रोज प्राचीन मंदिर के कोई ना कोई पुरावशेष प्राप्त होते जा रहे हे। और मस्जिद का काला सच सबके सामने आता जा रहा हे।
श्री राम प्रभु के जन्मभूमि अयोध्या में चल रहे खुदाई के दौरान पुरावशेष प्राप्त हो रहे हैं। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने समतलीकरण कार्य की जानकारी देते हुए पुरावशेषों को भी सबके सामने सार्वजनिक किया है। चंपत राय जी ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से पूर्व में हुई खुदाई से प्राप्त हुए पुरावशेषों के साथ काफी संख्या में अलग-अलग पुरावशेष प्राप्त हो रहे हैं। इनमें देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों के साथ प्राचीन मंदिर के भी कई अवशेष मिले हैं।
तक मिले पुरावशेषों में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प, कलश, आमलक व दोरजाम्ब कलाकृतियां हैं। इसके अलावा मेहराब के पत्थर, सात ब्लैक टच स्टोन के स्तम्भ व छह रेड सैंड स्टोन के स्तम्भ उसके अलावा पांच फिट आकार की नक्काशीयुक्त शिवलिंग की आकृति भी प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण मंद गति से काम चल रहा है। थोड़े कुछ मजदूरों के साथ हम ये कार्य आगे बढ़ा रहे हे। सोचने वाली बात तो ये हे की अभी तो ये सब मिला हे आगे जायेगे तो क्या पता पूरा सच बहार आ जाये की किस तरह श्रीराम मंदिर के ऊपर नवाबो ने मस्जिद बना दी।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के समतलीकरण कार्य दौरान देवी देवताओं की खंडित मूर्तियों के साथ प्राचीन मंदिर के अवेशेष मिलने के बाद लोगों ने ट्विटर पर इतिहासकार इरफान हबीबी और रोमिला थापर पर हल्ला बोलते हुए उन दोनों से माफी की मांग की है और बीजेपी नेता ने तो टवीटर पर टवीट करके कहा कि सच को दबा सकते हैं मगर ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं सकते हैं। एक दिन तो वो जरूर सामने आ जाता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए हो रहे खुदाई के समय सामने आई दुर्लभ मूर्तियां जय जय श्रीराम।
यह अयोध्या में बनने वाला भगवान श्री राम के मंदिर का प्लान हे। जो दुनिया के सबसे बड़े क्षेत्रफल में फेला हुआ धर्म स्थल होगा।
Thankyou so much,
Nice
जवाब देंहटाएंNice
हटाएंNice
जवाब देंहटाएंBhot achchha
जवाब देंहटाएंJay hind
जवाब देंहटाएंHindustan amar rahe
Mera bharat mahan